Wed. May 15th, 2024

वीरेंद्र ओझा में गंडामन के शहीदो को 7 वी बरसी पर दिया श्रंद्धांजलि

Share this News

रिपोर्ट-जमिरुदिन राज

सारण-बनियापुर विधान सभा क्षेत्र के मसरख प्रखंड स्थित धर्मासती गंडामन गाव में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय में आज से ठीक 7 वर्ष पूर्व मिड डे मील का विषाक्त भोजन खाने से 23 बच्चों का जान चली गयी थी जिसके 7 वीं बरसी के मौके पर जद यू नेता व पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा ने ग्रामीणों के साथ शहीद बच्चो के नम आंखों से श्रधांजलि वैदिक मंत्रोचारण के साथ हवन में शामिल होकर दिया।जहां श्री ओझा ने कहा कि 16 जुलाई 2013 की इस हृदय विदारक घटना ने सारण के इतिहास में काला अध्याय जोड़ दिया है जो अमिट इतिहास है।इस घटना ने जिला सहित प्रान्त और देश को झकझोर कर रख दिया।उन शहीद बच्चो के परिजनों को ईश्वर सहनशक्ति देंं                     वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन

वही उन्होंने शहीदों के प्रति नम आंखों से श्रधांजलि अर्पित किया।मौके पर उन्होंने बढ़ते कोरोना की स्थित पर चिन्ता व्यक्त करते आमजन मानस से इस लॉक डाउन की स्थिति में घरो में रहने का आह्वान करते आवश्यक कार्यो से निकलते मुह पर मास्क लगाने ,साबुन से हाथ धोने सोसल डिस्टेंसिग में रहने की अपील किया।
बताते चले कि आज ही के दिन मसरख के धर्मासती गंडामन के इस विद्यालय में मिड डे मील के विषाक्त भोजन के खाने से 23 बच्चों की दर्दनाक मौत हुई थी जिसमे विद्यालय के प्रधान मीना देवी तथा पति अर्जुन राय को आरोपित करते सरकार ने दण्डनात्मक करवाई किया।जिस घटना के बाद प्रान्त सहित देश विदेशB में इस घटना पर लोगो की आँखे नम हो गयी थी।जहां शहीद बच्चो की याद में सरकार की अनेक योजनाएं क्रियान्वित हुई।हर वर्ष श्रधांजलि सभा का आयोजन किया जाता है।