नौ दिवसीय अष्टयाम में दूर-दूर से गाने आ रहे भक्त श्रीकृष्णजन्माष्टमी से श्रीधर बाबा के मठिया पर चल रही नौ दिवसीय अखण्ड

Share this News
  • चौथे दिन अष्टयाम में उमड़ी भीड़

रिपोर्ट अभिषेक कुमार

भेल्दी। भेल्दी के सराय बक्स स्थित महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल के प्रांगण में श्रीधर बाबा राधे कृष्ण मंदिर में पिछले श्री कृष्ण जन्माष्टमी से नौ दिवसीय अखंड अष्टयाम प्रारंभ है। जिसमें चौथे दिन गुरुवार को आसपास के कई गांवों से सैकड़ों महिलाएं और युवतियां पूजा करने के लिए आ रही हैं। राधे कृष्ण मंदिर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा शिव मंदिर और हनुमान मंदिर में भी पूजन हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। दूर-दूर से श्रद्धालु व्यास और गायकों अखण्ड अष्टयाम में हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र का जाप व परिक्रमा कर रहे हैं।

आयोजक श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी ने बताया कि 30 अगस्त से चल रही अष्टयाम 8 सितम्बर तक चलेंगी। उसी दिन पूर्णाहुति होंगी।उन्होंने बताया कि जनता जनार्दन के सहयोग से रामधुन सफल हो रही हैं।श्रीधर बाबा ने कहाकि के कलयुग में तो नाम की विशेष महिमा है। क्योंकि जो फल सतयुग में त्रेतायुग में द्वापर युग में बड़े-बड़े तप करने से, बड़ी-बड़ी समाधि लगाने से, बड़े-बड़े यज्ञ करने से मिलता था। वह फल कलयुग में तो भगवान नाम के संकीर्तन से ही प्राप्त हो जाता हैं। रामायण में वर्णन हैं कि कलयुग के वल नाम अधारा सुमिर-सुमिर नर उतर ही पारा, कलयुग में तो नाम की विशेष महिमा है।भगवान के सब श्रेष्ठ नाम कृष्ण और राम हैं।इस लिए अखण्ड में लगातार इनदोनो नाम की जाप होती हैं।