Thu. Sep 25th, 2025

गड़खा विधानसभा में राजीव प्रताप रूढ़ी ने ज्ञानचंद माँझी के लिए रोड शो कर मांगा वोट

Share this News

गड़खा विधानसभा में राजीव प्रताप रूढ़ी ने ज्ञानचंद माँझी के लिए रोड शो कर मांगा वोट

बी.बी.एन-डेक्स

सारण:-गड़खा विधानसभा क्षेत्र से NDA उम्मीदवार ज्ञानचंद माँझी के लिए आज सारण सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने मिर्ज़ापुर से गड़खा चौक तक रोड शो कर NDA को वोट देने के लिए अपील किए जिसमें उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे,आज गड़खा मानपुर रोड पूरी तरह से मोदी मोदी के नारों से गुंज उठा,जगह जगह पर काफिला को रूकाकर कार्यकर्तायों ने रूढ़ी व माँझी को मालाओ से गर्दन भर दिए!!रोड शो के दौरान श्री रूढ़ी नें कहाँ की मैं NDA समर्पित उम्मीदवार ज्ञानचंद माँझी के लिए वोट मांगने आया हूँ,आपलोग इनको वोट दे,इसबार का चुनाव गड़खा के मान सम्मान का हैं!जिसे गड़खा की जनता समझ रही हैं!