मंदिरों में आज से कैद रहेंगे भोले भंडारी

Share this News

 आनंद वर्मा की रिपोर्ट

आज से भगवान भोले के प्रिय महीना सावन का शुरुआत हो गया है पर  कोरोना की वजह से मंदिरों से घंटों की गूंज नहीं सुनाई पड़ने वाली है। क्योंकि जिला प्रशासन ने सभी मंदिरों का कपाट बंद करवा दिया है। जब सावन में शिव मंदिरों के कपाट बंद हैं और लोग मंदिर न जाकर घरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं। 

इस बीच शहर समेत जिलेभर के प्रमुख शिवालयों में सावन के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए गाइडलाइन जारी किया गया है।

बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के निर्देशों के अनुरूप शिवालयों में शारीरिक दूरी, मास्क का इस्तेमाल जैसी चीजों को ध्यान में रखते हुए भगवान शिव की पूजा की जाएगी। किसी भी श्रद्धालु को शिवलिंग के स्पर्श की अनुमति नहीं होगी। श्रद्धालु दूर से ही भगवान पर जल अर्पण कर सकेंगे। शहर के सबसे प्रमुख शिवालयों में एक आरा के बुढ़वा महादेव शिव मंदिर के पुजारी नकुल मिश्र ने बताया कि उनके मंदिर में श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना की इजाजत नहीं मिल सकेगी।