Fri. May 17th, 2024

जिलाधिकारी ने मानव शृंखला की तैयारी का लिया जायजा

Share this News
पनालाल कुमार छपरा(सारण)
सारण जिले के गरख़ा प्रखण्ड के
मध्य विद्यालय चैनपुर भैसवारा गड़खा से जिलाधिकारी सारण ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम  के पक्ष में 19 जनवरी 2020 को होने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के जागरूकता अभियान का जायजा लिया ।उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए उनके अपील का पर्चा वितरित किया ।बच्चों द्वारा श्रृंखला की तैयारी को देख लोग हतप्रभ रहे । एक तरफ बच्चे जंहा नारा लगा रहे थे तो दूसरी तरफ बालिकाएं पिरामिड बनाकर लोगों को जागरूक करने का संदेश दे रही थीं। कुछ बालिकाओं द्वारा पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया जा रहा था ।जिलाधिकारी महोदय ,ट्रेनीज आईएएस वैभव श्रीवास्तव ,नगर आयुक्त ,DEO सारण अजय कुमार सिंह,एवं DPO स्थापना, मध्याह्न भोजन योजना सारण के साथ PO राजन गिरि जो मानव शृंखला के नोडल पदाधिकारी भी है ने एक-एक आम का पेड़ लगाकर धरती को हरी भरी रखने का संदेश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी सारण भैसवारा स्थित कस्तूरबा विद्यालय गए जहां पर नव निर्मित किशोरीकुंज का फीता काटकर बालिकाओं को खेल परिसर सौपा ।इस मौके पर अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी ,मनरेगा के कर्मी गण, मुखिया अनिता देवी, वार्ड सदस्य बिंदु देवी, शिवजी मांझी, पूर्व जिला पार्षद जय प्रकाश साह, सरपंच गौतम ठाकुर, किशोरी राय, विनय कुमार सिंह, नागेन्द्र गिरी, उप मुखिया उमा सिंह, पूर्व मुखिया ताराचंद दास, मुखलाल महतो, प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जनता उपस्थित