जलाल बसंत पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की हो उचित जांच: राहुल

Share this News

गरखा: जलाल बसंत पंचायत में उचित लाभार्थियों को नहीं मिल रही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ।

बदलता बिहार डेस्क- एआईएसएफ सारण के जिला सचिव सह जलाल बसंत पंचायतवासी राहुल कुमार यादव ने गरखा प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन सौंपा है। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि गरखा प्रखंड क्षेत्र के जलाल बसंत पंचायत में आम गरीब, जरूरतमंद लाभार्थियों को प्रधानमंत्री इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रही है। ग्राम सभा की बैठक कराए बिना हीं गलत तरीके से लाभार्थियों का चयन कर उचित गरीब लाभार्थियों को इस योजना से वंचित किया जा रहा है। जलाल बसंत पंचायत में पंचायत के मुखिया एवं आवास सहायक के मनमानी रवैये के कारण गरीब जरूरतमंद इस योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं। वहीं जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रही है उनसे अवैध रूप से 20- 30 हजार रूपये की अवैध वसूली की जा रही है।

जिन लाभार्थियों का नाम प्रतीक्षा सूची में है वैसे लोगों से भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 05-10 हजार रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। इस अवैध वसूली में आवास सहायक, वार्ड सदस्यों, सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं। छात्र नेता ने अपने पत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग किया है कि जलाल बसंत पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना में की जा रही बड़े पैमाने पर धांधली, मनमानी, भ्रष्टाचार की उचित जांच कराई जाए एवं दोषियों के ऊपर मामला दर्ज कर उचित करवाई किया जाए।