Mon. May 13th, 2024

जनता के हित को छोड़ राजनीति में मस्त है सरकार – समीर पाठक

Share this News

रिपोर्ट -रितेश हन्नी

सहरसा – वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में नाकाम रही बिहार सरकार पर जन अधिकार पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष समीर पाठक ने जनहित की बातों को छोड़कर राजनीति करने का आरोप लगाया। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि वे पहले भी सरकार के मनमानी रवैया के खिलाफ कई तरह के विरोध प्रदर्शन कर राज्य सरकार को आगाह करते रहे हैं, मगर यह सरकार है कि सुधरती ही नहीं है। यही हाल केंद्र की एनडीए सरकार की भी है। इन्हें सिर्फ राजनीति करनी है। बिहार की जनता कराह रही है लेकिन मौजूदा सरकार को इससे कोई वास्ता नहीं है। वो विधानसभा चुनाव की तैयारी में जोर शोर से जुटी हुई है। श्री पाठक ने कहा कि कोसी सहित सीमांचल इलाके के लोग बाढ़ की मार से खून की आँसु रो रहे हैं लेकिन सरकार चुनाव की तैयारी में मस्त है। इन्हें जनता के दुःख दर्द से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार प्रदेश में कोरोना बीमारी से निपटने के लिए इंतजामों की स्थिति भी दर्दनाक है।