Mon. Apr 29th, 2024

जाप छात्र नेता की बैठक में पटना में हुई लाठीचार्ज की निंदा की

Share this News

जाप छात्र नेता की बैठक में पटना में हुई लाठीचार्ज की निंदा की

बी.बी.एन-डेक्स

जन अधिकार छात्र परिषद कार्यालय भगवान बाजार छपरा रंजीत कुमार सिन्हा के आवास पर एक दिवसीय बैठक बुधवार को रखी गई जिसकी अध्यक्षता जेपी विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने की और कहा कि 25 सितम्बर 2020 को किसान विरोधी कानून के खिलाफ पटना में जाप नेता औऱ कार्यकर्ताओं को बिहार बंद के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला किया गया यह शर्मसार है जाप के नेता और कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया और बिहार पुलिस गाड़ी का गेट खोलकर लाठी चलवाई और पुलिस मूकदर्शक बनी रही इससे साफ जाहिर साबित होता है मोदी ओर नीतीश कुमार पर बिहार पुलिस की गुंडागर्दी में शामिल होना प्रतीक साबित होता है इस घटना की मैं और जन अधिकार छात्र परिषद की सभी कार्यकर्ता घोर निंदा करते हुए बिहार सरकार से मांग करता है दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले
छात्र नेता वासु विकास और दीपक कुमार ने कहा की जाप का हमला भारतीय जनता पार्टी की छवि को सामने लाने के लिए किया गया था डबल इंजन की सरकार अपराधियों के सहारे चल रही है इसका बदला चुनावी मैदान में लिया जायेगा मौके पर उपस्थित
जेपीयू अध्यक्ष पवन गुप्ता,रंजीत कुमार सिन्हा, प्रवेज आलम जाप नेता, आनंद यादव, प्रतीक यादव,नीतीश कुमार,लड्डू यादव, निकिल कुमार, जिला अध्यक्ष आरती साहनी,रवि कुमार, रमीज राजा, कासिफ,इत्यादि