Tue. Apr 30th, 2024

आखिर क्यो मुंगेर से छीन लिया गया रेलवे प्रशिक्षण संस्थान…?

Share this News

बदलता बिहार न्यूज-मुंगेर के जमालपुर रेलवे प्रशिक्षण संस्थान को लखनऊ हस्तांतरित करने का नोटिस जारी कर दिया गया है.भारतीय रेलवे ने बिहार के सबसे पुराने प्रशिक्षण संस्थान को बंद करने का निर्णय लिया है.

रेलवे ने इस संबंध में पत्र लिख दिनांक 27-04-20 को अधीन विभाग देकर संस्था को बंद कर लखनऊ हस्तांतरित करने का आदेश दे दिया है.एशिया का सबसे बड़ा व प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर की स्थापना 8 फरवरी 1862 को हुई थी.

बताते चले कि इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग(IRIMEE, इरिमी) नाम से यह प्रशिक्षण संस्थान 1888 में खोला गया.इसमें 1927 से रेलवे के मैकेनिकल इंजीनियरिंग को प्रशिक्षण दिया जाता रहा है.रेलवे के छह मुख्य संस्था में यह सबसे पुराना है.