Sun. May 12th, 2024

लाक-डाऊन के 125 वें दिन भी मुखिया संगम बाबा जरुरतमंदो के बीच राहत सामग्री वितरण

Share this News

*लाक-डाऊन के 125 वें दिन भी मुखिया संगम बाबा जरुरतमंदो के बीच राहत सामग्री वितरण में*

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

तरैया(सारण):- जहाँ कोरोना महामारी के लगभग 125 दिन बीत जाने के बाद लोग आर्थिक व मानसिक रूप से अपने रोजी-रोज़गार को लेकर चिंतित है वही मुखिया संगम बाबा लगातार अपनें विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बारिश के मौसम में भी राहत सामग्री का वितरण कर रहें है। वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि कोई ग़रीब व मजदूर भूखा न सोये इसके लिए दिन-रात हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार को भी मुखिया संगम बाबा ने चंचलिया पंचायत के भलुआ शंकरडीह गाँव में सैकड़ो दलित परिवार व जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया।मौके पर टूटू सिंह, तुफान राय, शहबाज आलम, रंधीर राम, सुजीत राम, वकिल राम, कामेश्वर राय, बिरेन्द्र राम, सतेंद्र राम, छोटू सिंह, राजेश प्रसाद, राजू पटेल, धर्मेन्द्र राम, धर्मेन्द्र यादव, पूर्व मुखिया महेंद्र राम, राकेश यादव, गुलशन राम, रंजीत राम, टुनटुन राम, नागेंद्र राम मौजूद थें।