लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मजदूर-DGP BIHAR

Share this News

बदलता बिहार डेस्क-बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने राज्य के मजदूरों से अपील करते हुए कहा है कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करें। इसके अलावा जिन लोगों की स्क्रीनिंग या फिर जिन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है, वो डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करें। डीजीपी ने वीडियो मैसेज जारी कर ये बातें कहीं। डीजीपी ने डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इससे पहले गुप्तेश्वर पांडेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में बरते जा रहे तमाम एहतियातों के बीच कहा कि बिहार में ग्रीन जोन कहीं नहीं है, सिर्फ रेड और ऑरेंज जोन ही है, लेकिन इस दौरान आम आदमी के लिए कोई छूट नहीं है।
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के आवागमन की छूट के केंद्र सरकार के निर्णय पर कहा कि ऐसे मजदूर, छात्र एवं अन्य लोग तीन स्तर पर स्क्रीनिंग की प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही अपने-अपने घर पहुंच पाएंगे।