Wed. May 15th, 2024

लॉकडाउन रिटर्न्स के पहले दिन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगर परिषद क्षेत्रों का लिया जायजा

Share this News

ब्यूरो रिपोर्ट-रितेश हन्नी

सहरसा – वैश्विक महामारी को लेकर सरकार के निर्देशानुसार 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे बिहार में पूर्णता लॉक-डाउन रिटर्न लगाने का फैसला लिया गया है। लागु लॉकडाउन को प्रभावी बनाने हेतु आज जिलाधिकारी कौशल कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रो का जायजा लिया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पुनः सुबे में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। घूमने दौरान देखा गया कि यहाँ के लोग जागरूक हैं और लोग लॉकडाउन का पालन करते दिख रहे हैं। लोग पहले की अपेक्षा कम घर से निकल रहे हैं और जो लोग घर से बाहर आ रहे हैं वो मास्क लगाकर निकल रहें हैं। डीएम कौशल कुमार ने लोगो से अपील किया कि बेवजह घर से बाहर नही निकले अगर कोई जरूरी काम से बाजार आते हैं तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले। घर में रहें सुरक्षित रहें। साथ ही लॉक डाउन को प्रभावी बनाने में जिला प्रशासन की मदद करें। डीएम, एसपी ने नगर परिषद क्षेत्र के शंकर चौक, रिफ्यूजी कॉलोनी, सर्वा ढाला, सहरसा बस्ती, तिवारी टोला, गंगजला चौक, थाना चौक पर लॉकडाउन का निरीक्षण किया। मौके पर एसडीओ शम्भूनाथ झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष आर के सिंह, यातायात प्रभारी नागेन्द्र राम सहित अन्य मौजूद रहे।