Sat. Sep 27th, 2025

मधुबनी जगवन हाईवे पर बेलगाम है वाहन की रफ्तार

Share this News

रिपोर्ट :- कौशल झा

मधुबनीजगवन स्टेट हाईवे पर आज सुबह एक ट्रक से टक्कर लगने की वजह से एक वृद्ध व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । मृत्यु के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर यातायात बाधित कर दिया और काफी हो हल्ला शुरू कर दिया । प्रशासन के द्वारा समझाने बुझाने पर भी हंगामा शांत नहीं हुआ तब मौके वारदात पर एसडीओ के आने पर ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग की । ग्रामीणों  का कहना है कि आए दिन यहां दुर्घटना बढ़ती जा रही है और प्रशासन के आश्वासन के बाद भी मृतक के परिवार को कोई पारिवारिक सहायता हेतु राशि नहीं मिलता है ! कभी कोरोना तो कभी छुट्टी इत्यादि का बहाना कर सहायता राशि नहीं दिया जाता है।  काफी मान मनोबल के बाद ग्रामीणों को सड़क से हटाकर पुनः यातायात चालू किया गया।