Thu. May 16th, 2024

किसान मोर्चा के अध्यक्ष ने अनियमितता के विरुद्ध उठाई आवाज

Share this News

रिपोर्ट :-  आनंद वर्मा

गरखा प्रखंड के नाराव पंचायत में होने वाली सरकारी कार्यों में अनियमितता के संबंध में जय प्रकाश सिंह (अध्यक्ष, किसान मोर्चा ,राष्ट्रीय सृजन अभियान) ने नाराव पंचायत में सड़क,अस्पताल,विद्यालय एवं नल जल योजना सहित सभी विकास के कार्यों में भारी अनियमितता का आरोप लगाया है! उनका कहन  है कि कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के व्यक्ति द्वारा संबंधित विभाग के कुछ लोगों से मिलकर विकास के कार्यों में बाधा उत्पन्न किया जाता है ।इसके विरोध में वे  बिहार सरकार और भारत सरकार के शिकायत कोषांग में गुहार लगाया है, परंतु संबंधित विभाग से अभी तक जांच नहीं हो पाया है।  अध्यक्ष का कहना है कि  सड़क की स्थिति जर्जर बना हुआ है , प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर एवं नर्स जो ड्यूटी नाम के नराव उपस्वास्थ्य केंद्र में करते हैं परंतु अस्पताल में ना के बराबर ही आते हैं ! नाराव उच्च विद्यालय जो पूरे सारण जिला में एक ऐसा विद्यालय है जो अभी तक उच्च विद्यालय ही है ना कि इंटर विद्यालय । जिसके कारण गांव के गरीब मेधावी छात्र पंचायत से बाहर शिक्षा के लिए नहीं जा पाते और उनकी पढ़ाई बीच में ही छूट जाती है । नल जल योजना की में भारी अनियमितता का शिकायत करते हुए बताया कि नल जल योजना में भारी घोटाला किया गया है । पाइप सही गहराई में नहीं डाल कर केवल छिपाने भर का प्रयास किया गया है । सप्ताह में कभी-कभी ही पानी मिलता है , पाइप सड़क पर रहने से टूट गई है । नराव पंचायत में कुल 15 वार्ड है जिसमे स्थिति बद से बदतर है ।

गांव में कुछ महादलित जाति के लोग रहते हैं जिनके परिवार में अभी कुछ दिन पूर्व ही तीन लोगों की मृत्यु हो गई है । परंतु पंचायत के मुखिया ने उन्हें कफन तक का राशि मुहैया नहीं कराया । महादलित परिवार को दुत्कार कर भगा दिया गया । बताया जाता है की कफन तक का पैसा प्रखंड कार्यालय से ही मिलेगा ।अब तक की सभी पंचायतों में यह पंचायत बद से बदतर स्थिति में पहुंच चुका है।