सारण में कोरॉना के बीच खेला जा रहा है क्रिकेट मैच

Share this News

रिपोर्ट :-आनंद वर्मा

  • कोरोना के नाम पर छात्र छात्राओं को शिक्षा से वंचित करने की गहरी साजिश रच रही केंद्र एवं राज्य सरकार !
  • सरकार के नीतियों पे जम कर भरके अमित नयन (AISF सचिव )

ज्ञात हो कि विगत दिनों बिहार सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के  मद्देनजर सभी शैक्षणिक संस्थानों, मालों, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को 11 अप्रैल तक पूरी तरह बंद करने का आदेश दिया है। जिसमें सुबे  के सभी विश्वविद्यालय भी शामिल हैं। जिम्मेवार नागरिक होने के नाते सरकार के इस आदेश का पालन प्रदेश के सभी नागरिकों को करना  चाहिए। सरकार के कोविड गाइडलाइन के आदेशों के अनुपालन के संबंध में एआईएसएफ के जिला सचिव अमित नयन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार एक तरफ कोविड-19 के संक्रमण को बढ़ता हुआ दिखा कर स्कूलों- कॉलेजों को 11 अप्रैल तक शिक्षण कार्य से दूर कर दी है। सोशल डिस्टेंस का हवाला दिया जा रहा है की छात्र-छात्राओं में कोविड का संक्रमण ना फैले। जिला सचिव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि हैरतअंगेज एवं हास्यप्रद निर्णय साबित हो रहा है ,सुशासन बाबू का।उन्होंने बताया कि पिछले दिन जिले में सारण प्रीमियम लीग का उद्घाटन शहर के राजेंद्र स्टेडियम में महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं छपरा भाजपा विधायक डॉ सेन गुप्ता ने किया। हैरान करने वाली बात है कि सरकार के ही लोग सरकार के निर्णय की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सरकार के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जब यह खुद नहीं कर रहे हैं। तो आमजनों से इसकी क्या अपेक्षा की जा सकती है।कोरोना संक्रमण को बढ़ता दिखा छात्रों को स्कूलों -कॉलेजों  से दूर किया जा रहा है। यह कैसा निर्णय है? यह फैसला अपने आप में हतप्रद है। क्रिकेट मैच का आयोजन जिले में होगा ,मगर बच्चे स्कूलों-कॉलेजों ,कोचिंग में नहीं पढेंगे।यह सरकार की मंशा एवं नियत पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है?कहीं सरकार की यह मनसा तो नहीं की ,स्कूलों कालेजों को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाए। और देश को गर्त में ले जाने की पूर्व की योजना है। अगर राज्य सरकार अपनी नीति और नियत को स्पष्ट नहीं करती है तो एआईएसएफ आवाम की बुलंद आवाज बन सड़क से लेकर सदन तक सरकार की गलत नीति एवं दोहरे चरित्र को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।