मैरो ट्रांसप्लांट के लिए मुख्य्मंत्री चिकित्सा कोष से 5 लाख स्वीकृति

Share this News

बदलता बिहार डेस्क -राजीव प्रताप रूडी एवं रूडी कंट्रोल रूम इस महामारी करोना में आज सारण के जनता के लिए वरदान साबित हो रहा है, रिविलगंज के खैरवार पंचायत के कुरई छपरा के किरण देवी , पति उदेश राय को बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी के अनुशंसा पर मुख्य्मंत्री चिकित्सा कोष से 5 लाख स्वीकृति प्रदान किया गया था जो इस लॉक डाउन के कारण स्वीकृत पैसा अखिल भारतीय आयु्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली ,नहीं जा पाया था क्योंकि रोगी को वहा जाने में दिक्कत थी , सरकार द्वारा कुछ राहत आने जाने का डिल मिली है तो सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय जी से बात किए ,स्वास्थ्य मंत्री मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष द्वारा स्वीकृति राशि को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में वेजवाया गया है रूडी कंट्रोल रूम के द्वारा इसकी खबर भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान को कहा गया कि इसकी जानकारी आप पीड़ित परिवार को सूचना दे दीजिए ,जैसे ही आज पीड़ित परिवार को सूचना भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान द्वारा दिया गया तो परिवार के सभी सदस्य के आंखो से आंसू बहने लगा ,पूरे परिवार ने कहा कि इस महामारी में भी सांसद जी द्वारा काम किया गया है हमलोग उनका बार बार प्रणाम करते है ,पूरे परिवार के तरफ से सांसद जी को बहुत बहुत आभार प्रकट करते हैं।