Mon. Apr 29th, 2024

रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भड़की वैक्सीन लेने पहुंची महिलाएं, धक्का मुक्की में ऑपरेटर घायल

Share this News

रिपोर्ट अभिषेक कुमार

मशरक थाना क्षेत्र के नवादा गांव में आयोजित किया गया covid19कैम्प में उमड़ी महिलाओं की भीड़ के उपद्रव का शिकार केयर इंडिया के सीभीसी हो गए जिसमें बहुत सोर गुल के साथ मची उपद्रव से बचते हुए वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें गाड़ी में लादकर इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। घायल वहां पर कोरोना वैक्सीन देने के लिए लगी भीड़ का रजिस्ट्रेशन करने के लिए गये थे। घायल स्वास्थ्य कर्मी की पहचान केयर इंडिया के सीभीसी तरूण कुमार सिंह के रूप में हुई वे जनता बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी मोहन सिंह के पुत्र हैं। सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात आरबीएसके चिकित्सक डॉ मंनोरंजन सिंह ने बताया कि पैर में लगें चोट की वजह से एक्स-रे के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है।

वही घटना में घायल तरूण कुमार सिंह ने बताया कि नवादा गांव में वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया था जहां उनकी ड्यूटी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगी हुई थी जहां पहुंचने के पहले ही हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। रजिस्ट्रेशन काउंटर शुरू करते ही महिलाओं की भीड़ पहले पहले के मामलेे में एकाएक टूट पड़ी इसी बीच पीछे से मारपीट की जाने लगी उसी दौरान भीड़ के दबाब से बेच टूटकर पैर पर गिर पड़ा जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सभी स्वास्थ्य कर्मी सेंटर छोड़ फरार हो गए। घटना के बारे में सीएचसी में जानकारी ली गयी तो पता चला कि प्रभारी ड्यूटी पर नहीं आएं हैं और स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि नवादा सेंटर पर भीड़ की वजह से एक केयर इंडिया का स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गया है जिसका इलाज चल रहा है। सेन्टर पर वैक्सीन टीकाकरण का कार्य ठप्प हो गया।। आय दीन घटनायें ये मशरख प्रखंड के क्षेत्र में covid19का टीका देने में हो रही है। शनि वार 07/08/2021को भी लोकमान्य उच्य विद्यालय राजपट्टी स्टेशन के पास में कोरेना वैक्सिनशन कार्य मे वहा के लोगो द्वारा अपने पे मार पीट और anm से बस्तीमीजी और रजिस्ट्रेशन करने गए कार्यपालक सहायक को मारने कि धमकियां देने के बात भी सामने आई थी ।