Sun. May 19th, 2024

मशरक स्वास्थ्य केंद्र में बिचित्र बच्चें ने जन्म लिया

Share this News

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

महाबीर चौक अवस्थित शोभा सिंह के क्लिनिक में जच्चा बच्चा हुआ भर्ती

मशरक (सारण) मशरक आज कल आये दिन माँ के गर्भ से बच्चों का जन्म विचित्र हो रहा है वहीँ प्रत्येक माँ की ख्वाइस होती है कि मेरा बच्चा पूरी तरह स्वस्थ पैदा हो लेकिन इस माँ से एक ऐसा मशरक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चा का सुबह जन्म हुआ जिसे देख कर ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य महिला कर्मचारी डर गईं।वही परिजनों समेत जिसने भी देखा सभी देख कर आश्चर्य चकित हो गया।बचें का एक आंख ,एक कान और फटा नाक और फटा मुँह था ।बच्चे को देख कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा। रेफर कर दिया गया।लोगो मे चर्चा का विषय बना रहा।परिजनों द्वारा गरीबी हालत देख कर उसे इलाज के लिए महावीर चौक बस स्टैंड के पास निजी किलिनीक डॉ. शोभा सिंह के पास ले गई महिला चिकित्सक ने महिला और बच्चे की हालत गंभीर रूप से देख इलाज जारी कर दिया।बच्चा पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित है

मौके पर महिला चिकित्सक डॉ. शोभा सिंह ने बताया कि बच्चे और मां की हालत बेहद ही खराब था जिसका इलाज किया गया ।यह बीमारी हार्मोन की कमी और गर्भावस्था में खान पान और चिकित्सीय जांच नही होने से होता है।वही परिजनों ने शर्मिंदगी से अपना परिचय नही दिया।महिला चिकित्सक डॉ. शोभा सिंह ने बताया कि जीवन चक्र में माँ की महमिक सबसे बड़ा है।यदि किशोरी स्वस्थ होगी तो परिवार भी स्वस्थ होगा।जैसे ही किशोरी या महिला को गर्भाधारण करने के जानकारी मीले उसको हीमोग्लोबिन (एचबी),एबीओ ,आरएच,(ब्लड ग्रुपिंग),विडीआर एल,यूरिन रूटीन,थायराइड टेस्ट,शुगर टेस्ट व एच आई वी टेस्ट करवाए।आठ से दस सप्ताह के बीच मे पहला जांच जरूरी है।इसके बाद 16वे सप्ताह के बाद टेटनेश का टीका व लेवल- 2अल्ट्रासाउंड 17वे और 18 सप्ताह में जरूर जांच करवाना चाहिए।जिसे यह पता लगाया जा सकता है कि गर्भ में पल रहा बच्चा स्वस्थ है या नही ।जबकि ,24 से 28 वे सप्ताह के बीच मे ग्लूकोज चैलेंज टेस्ट व स्कैन जरूरी है।साथ ही गर्भावस्था के दौरान शिशु की मूमेंट पर ध्यान रखना काफी जरूरी है।दिन में 12 घंटे में कम से कम दस बार शिशु का हिलना जरूरी है।

तीनो समय के खाने के बाद बच्चा तीन बार मूव कर रहा है या नही ,यह भी देखना चाहिए ।अगर शिशु की मुहमेंट न महसूस को तो तुरंत डॉक्टर से चेक करवाये ।गर्भावस्था के दौरान फल ,सब्ब्जी ,अनाज ही खाना पहुंचता है इसलिए सेहतमंद खाने की कोशिश करे ।तले हुए खाद्य पदार्थ लेने से बचें हर दिन तीन बार खाना खाने की कोशिश करे।अगर आपको सीने में जलन की शिकायत (हार्ट बर्न)हो तो थोड़ा थोड़ा कर के छह बार खाने की कोशिश करे ।एनीमिया से बचने के लिए डॉक्टर के परामर्श के मुतावित आयरन के साथ पेरेंटल विटामिन और फॉलिक एसिड ले क्योंकि ये बच्चे को दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड की गंभीर बीमारियों से भी बचाता हैड8न में कम से कम छह से आठ गिलास पानी जरूर पिये।साथ ही कुछ भी शारीरिक कार्य करने के बाद एक ग्लास पानी पिये।इससे शरीर मे पानी की कमी नही होगी।शरीर मे पानी की कमी या डिहाइड्रेशन से समय पूर्व डिलीवरी हो सकती है