Sun. May 19th, 2024

मशरख बी आर सी के नए सभागार में संकुल समन्वयक एवं प्रधानाध्यापक के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने की बैठक

Share this News

मशरख बी आर सी के नए सभागार में संकुल समन्वयक एवं प्रधानाध्यापक के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने की बैठक

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह

मशरक (सारण) मशरक बी आर सी के नए भवन के सभागार में सी आर सी समन्वयक सहित प्रधानाध्यापको के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई ।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विणा कुमारी ने की।बैठक में सभी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि आप लोग विद्यालय से संबंधित प्रपत्र सी आर सी समन्वयक के माध्यम से देना
सुनिश्चित करे ,जो शिक्षक निष्ठा का रजिस्ट्रेशन नही कराये है उनका वेतन बंद होगा,रजिस्ट्रेसन नही कराने वाले शिक्षको की सूची विभाग द्वारा मांगी गई है,नामांकन

पखवारा की रिपोर्ट शत प्रतिशत उपलब्ध कराने की बात कही गई, नवोदय विद्यालय में अधिक से अधिक बच्चों की रजिस्ट्रेसन कराने की भी चर्चा की गई ।मेघा छात्रवृति का रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यालय की सूची फार्मेट में मांगी गई,जिस बिद्यालय में शारीरिक शिक्षक है उनकी भी सूची उपलब्ध करानी है , जिस विद्यालय में शारीरिक शिक्षक नही है उस विद्यालय के नामित शिक्षक की सूची देनी है ताकि शारीरिक शिक्षक का प्रशिक्षण दिया जा सके ,वैसे शिक्षक जो फेस टू फेस निष्ठा प्रशिक्षण ले चुके है उनकी भी सूची उपलब्ध करानी है ,जिस भूमि में विद्यालय

अवस्थित है उन जमीन का रकवा सहित सूची , सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य, संबंधित सी आर सी को रिपोर्ट सौपने का काम करेंगे कारोना काल मे सभी शिक्षक सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का भी प्रयोग किये, शिक्षक नेता सुरेन्दर सिंह ने कहा कि विद्यालय संबंधित कोई भी समस्या है तो हमलोग आपस मे बैठ कर समस्या का समाधान कर सकते है मौके पर सुरेन्दर सिंह बरुन सिंह,मो.इरसाद खान,समन्वयक पिंटू रंजन,समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार सिंह,समन्वयक अखिलेस्वर सिंह,समन्वयक अजित सिंह, प्रमोद उपाध्याय, अखिलेन्द्र सिंह,विजय कुमार माँझी,जितेंद्र सिंह,शैलेन्द्र सिंह उर्फ मंटु सिंह,उपेन्द्र सिंह,अभय सिंह,अभय किशोर विद्यावती देवी,शशिबाला कुमारी प्रतिमा कुमारी सैकड़ो की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।