Fri. May 17th, 2024

इसुआपुर के बंगरा में गरीब बेटी की शादी में मुखिया संगम बाबा ने की आर्थिक मदद

Share this News

तरैंयाँ ( सारण ):- मजदूर परिवारों की स्थिति आज ऐसी हो गई है की रोजी-रोजगार के बंद हो जाने से मजदूरों को अपना परिवार चला पाना कठिन हो गया है । आज उस मजदूर परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय हो गई है की एक बेटी की शादी के लिये जो उसने सपना देखा था आज उस सपने को भी पूरा कर पाना उसके लिये कठिन हो गया है और शादी का खर्चा कहाँ से आयेगा उसको रातदिन चिन्ता सताये जा रही है । उक्त बातें इसुआपुर के रामचौरा पंचायत के बंगरा गाँव में मजदूर दिलिप कुशवाहा की बेटी की शादी में कपङे, खाद्य सामग्री व नगद 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद करते वक्त कही । वहीं संगम बाबा ने कहा की आज जिस विकट दौर से हम गुजर रहे हैं उसमें अपने आसपास के मजदूर असहाय परिवारों की मदद में साधन-सम्पन्न लोगों को भी आगे आना चाहिये । वहीं तरैंयाँ प्रखंड के डुमरी पंचायत के उसुरी गाँव में मुखिया संगम बाबा ने सैकड़ों जरुरतमंदो के बीच राशन सामग्री के पैकेट बाँटे । मौके पर तरैंयाँ के उसुरी में विश्वकर्मा शर्मा, गुनी शर्मा, देवेन्द्र दिनकर, मंटू शर्मा, नीरज शर्मा इसुआपुर के बंगरा में दिलिप कुशवाहा, रामनाथ सिंह, भीम सिंह बंगरा, मुकेन्द्र गिरि, अजीत कुशवाहा, भिखारी सिंह, जावेद अंसारी, मौजूद थे ।