कोडारी कला पंचायत के वार्ड नंबर 5 में नल जल योजना फेल, नहीं मिल रहा है ग्रामीणों को स्वच्छ जल

Share this News

दारौंदा प्रखंड के कोडारी कला पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित दर्जी टोला में जल नल की टंकी तो लग गई है। लेकिन आज कई महीनों से ग्रामीणों के घर स्वच्छ जल नहीं पहुंच रहा है।ग्रामीण वार्ड सदस्य तबरेज मियां एवं मुखिया राजमोहन साह पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि जल नल योजना में लगाया गया सामग्री सभी घटिया क्वालिटी की है। ग्रामीण बजीर मियां,तबरेज मियां, असगर अली, मोहम्मद अली, मोहम्मद आलम , जुनून मियां,शमशुल हक, मुस्ताक मियां, साहब मियां,इब्राहिम, छोटू शर्मा,आर्यन, मोहम्मद अली, अलमगीर मियां,शहाबुद्दीन इत्यादि ने प्रखंड विकास पदाधिकारी रीता कुमारी को आवेदन देकर जांच करने की मांग की है। लेकिन अभी तक प्रखंड या जिला से कोई भी अधिकारी या पदाधिकारी जांच करने के लिए नहीं गया वही ग्रामीणो एक और आरोप है लगा रहे है कि मुखिया एवं वार्ड सदस्य के मिलीभगत के कारण ग्रामीणों को स्वच्छ जल की आपूर्ति नहीं हो रही है।जगह जगह पर पाइप से पानी बाहर आ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पहले जल नल का पाइप बिछाए गया उसके बाद नाला निर्माण किया गया जिससे जगह जगह पर जल नल का पाइप फूट गया है। जिससे पानी लोगों के द्वार एवं सड़क पर बह रहा है। नाला तो बना है लेकिन उसके पानी का निकासी कहीं नहीं हो रहा। जिससे नाले में मच्छरों उत्पत्ति तेजी से हो रही है।

क्या कहते है प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी:पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि आवेदन के बारे में जानकारी नही मिला है।अब जाँच कमेटी बना कर मामले की जांच किया जाएगा।गलती में पकड़े जाने पर उचित कार्रवाई होगी