Mon. May 20th, 2024

नेतरहाट ओल्ड बॉय्ज एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ो लोगों के बीच मास्क का वितरण

Share this News

रिपोर्ट -रितेश हन्नी

सहरसा – कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव हेतु लॉकऑन 2.0 के दौरान लॉकडाउन विस्तार से एक दिन पूर्व थाना चौक पर लोगों के बीच सुरक्षा के मद्देनजर मास्क, साबुन, सेनिटाइजर, हैंडवास आदि बाँटा गया। ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ० गोपाल शरण सिंह के नेतृत्व में यातायात प्रभारी नागेन्द्र राम के सहयोग से हजारों लोगों के बीच हस्त निर्मित मास्क का वितरण किया गया। मौके पर डॉक्टर गोपाल शरण सिंह ने बताया कि हम लोग सहरसा जिले के थाना चौक के पास लोगों के बीच वितरण किए हैं। गर जरूरत पड़ी तो आगे भी हमलोग जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, सेनीटाइजर, साबुन का वितरण करेंगे। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि Lockdown नियमों का पालन करें। इस लॉकडाउन को सफल बनाने में सरकार एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें। घर में रहे सुरक्षित रहें। इस दौरान डॉ० गोपाल सरण सिंह के अलावा मनोज सिंह, बोआ सिंह, अरविंद कुमार, पमपल कुमार, पनन झा सहित कई अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।