Thu. Sep 25th, 2025

इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा ने मथुरा बाबा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया शुभारंभ।

Share this News

पानापुर(सारण)सोमवार को थानाक्षेत्र के उच्च विद्यालय कोंध भगवानपुर के क्रीड़ा मैदान में मथुरा बाबा टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। जिसका विद्धिवत उद्घाटन इसुआपुर प्रखण्ड के मुखिया संघ के अध्यक्ष सरोज कुमार गिरी उर्फ़ संगम बाबा ने फीता काटकर कर किया।उसके बाद खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढाया । खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए संगम बाबा ने कहा कि खेल प्रतिभा होता है जिससे आपसी भाईचारा बढ़ता है। मैच बसन्त कॉलेज गरखा और तरैया के बीच खेला गया। टॉस जीतकर तरैया की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओभर में 9 विकेट खोकर 109 रनों का लक्ष्य रखा।लक्ष्य का पीछा करते हुए गरखा बसन्त की टीम ने 94 रनों पर ही सीमट गई।

उद्घटान मैच में तरैया की टीम ने गरखा के टीम 15 रनों से हराकर अगले दौड़ में पहुँच गया। इस अवसर पर टूर्नानेंट के आयोजनकर्ता अभिषेक कुमार उर्फ़ वीरू बाबा, डॉ मनोज सिंह, विपुल कुमार ,डॉ रत्नेश कुमार सिंह, रंजन बाबा, कुश कुमार सिंह सहित सैकड़ो खेलप्रेमी दर्शक दीघा में मौजूद थे।