Thu. May 16th, 2024

सिक्ख समुदाय द्वारा गुरु प्रकाश पर्व महोत्सव का किया गया आयोजन.

Share this News

छपरा स्थित गुरूद्वारे में प्रकाश पर्व का आयोजन किया गया जिसमें भजन व संगीत के माध्यम से सिक्खों के गुरु गोविंद सिंह, गुरु तेगबहादुर आदि गुरुओ को सम्मानपूर्वक याद किया गया, साथ ही साथ देश हित में किये दिए गए उनके योगदान को स्मरण कर विस्तृत परिचर्चा भी की गयी.
मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि डी आई जी सारण विजय कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा की सिक्खों का गौरवमय इतिहास शानदार रहा है और इनमें वीरता व देश के प्रति जूनून किसी से छिपा नहीं है, उन्होंने सिक्खों के सभी गुरुओ के प्रति अपनी आस्था जताई, वहीँ विशिष्ट अतिति के रूप में आये अमनौर के विद्यायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा ने अपनी बातों में कहा कि पंजाबी लोग दिलेर होते हैं और इनमें सेवा भावना की कोई कमी नहीं होती है, इस अवसर पर समाजहित में बेहतर कार्य कर रहे प्रतिनिधियों को सरदार योगेंद्र सिंह गंभीर एवं सरदार राजू सिंह द्वारा द्वारा अंग वस्त्र प्रदान करसम्मानित किया गया, सम्मानित होने वालों में से मुख्य रूप से आदित्य अग्रवाल, डॉ कामेश्वर राय, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व प्राचार्य रामदयाल शर्मा, रमेश प्रसाद, अल्ताफ आलम राजू,रोटी बैंक के रविशंकर उपाध्याय, संजीव चौधरी, विक्की गुप्ता सहित अन्य कई वैसे लोगों को सम्मान प्रदान किया गया जो समाज को गति, दिशा एवं दशा देने में सहयोग कर रहे हैं..कार्यक्रम में पंजाबी कौम में साथ साथ अन्य कई धर्म के लोग भारी संख्या में मौजूद थे.
धन्यवाद ज्ञापन सचिव सरदार राजू सिंह ने किया.