Mon. Sep 29th, 2025

कब आएगा मैट्रिक का रिजल्ट…?

Share this News

बदलता बिहार डेस्क– पटना/लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन शुरू करने का फैसला ले लिया है.  सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सभी उपायों को ध्यान में रखकर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं आज से ही चेक की जानी है. माना जा रहा है कि बोर्ड के इस फैसले के बाद मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट मई के अंत तक आ सकता है. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा, ‘सोशल डिस्टेंसिंग को लागू कर कोविड – 19 के बचाव से संबंधित सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मैट्रिक 2020 परीक्षा की शेष उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू किया जा रहा है.