क्वारेटिन सेंटर में जरूरी सेवाओं के निर्माण का सारण अधीक्षण अभियंता ने किया निरीक्षण

Share this News

पंकज सिंह की रिपोर्ट

मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर के बगल में बाबा वासुदेव सिंह बीएड काॅलेज और इंटर कालेज में दूसरे राज्यों से आये प्रवासी लोगों के लिए चल रहे क्वारेटिंन सेंटर में पीएचडी विभाग के द्वारा चल रही निर्माण का जायजा लेने पहुंचे सारण पीएचडी के अधीक्षण अभियंता सुरेश प्रसाद शुर। मौके पर पीएचडी एसडीओ रजनीश कुमार ठाकुर,कनीय अभियंता पीएचडी धर्मपाल बैठा,विक्रमा सिंह,सोनू बाबा मौजूद रहे। सारण अधीक्षण अभियंता ने पीएचडी विभाग के द्वारा कराये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने क्वारेटिंन सेंटर में चल रहे शौचालय‌ व स्नानागार निर्माण और पीने के लिए लग रही नलों के तेजी से हो रहें निर्माण कार्य का जायजा लिया। मौके पर जिला अधीक्षण अभियंता पीएचडी ने बताया कि दोनों क्वारेटिंन सेंटर पर अतिरिक्त शौचालय और स्नानागार निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। जिसमें डिग्री कालेज में चार पुरूष,दो महिला शौचालय और दो पुरूष स्नानागार,दो महिला स्नानागार का निर्माण और इंटर कालेज में दो पुरूष शौचालय,दो महिला शौचालय के साथ दो -दो स्नानागार का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को आदेश दिया कि किसी भी हालत में चौबीस घंटे के अंदर निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए। वही उन्होंने ने बताया कि क्वारेटिंन सेंटर में रह रहे प्रवासी लोगों के लिए पीने की पानी की सात नलों का कनेक्शन कर दिया गया है जो चालू हालत में है। दोनों क्वारेटेंन सेंटर पर रह रहे लोगों को पीने का पानी, साफ शौचालय और नहाने के लिए स्नानागार पीएचडी विभाग के तरफ से बनाया जा रहा है।