Fri. May 17th, 2024

पटना का सुरज ने ईमानदारी की मिसाल पेश किया

Share this News

आज शाम 6:30 पर मे बोरिंग रोड पर पटना बिहार मे एक रेस्टोरेंट मे खाना खाने के बाद शाम को मैनपूरा जा रहा था की रास्ते मे कुछ दूर चलने पर मैने देखा की मेरा पर्स मेरी जेब से कही गिर गया पर्स को जेब मे चेक करने के बाद मे बहुत परेशान हो गया मेरे पर्स मे मेरा पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड,आधार कार्ड,पहचान पत्र,मेट्रो कार्ड,व अन्य काफ़ी जरुरी पेपर थे काफ़ी इधर उधर तलाश करने के बाद मैने सोचा की मेरा पर्स रोड साइड गिरा है यहां बहुत भीड़ है अब वो मिलने वाला नहीं है तो मे पुलिस स्टेशन मे अपनी FIR कराने गया तो वहा पहुंचने पर मेरे एक स्टूडेंट यानि ( eye mitra ) जिसको मैने और मेरी कंपनी B-able ने चश्मा बनाने की ट्रेनिंग दी थी उसका फ़ोन बार बार आ रहा था मे उसके फ़ोन की रिसीव नहीं कर रहा था। में परेशान था अपने पर्स को लेकर और पुलिस स्टेशन मे था लेकिन फोन बार बार आ रहा था तो मैने फ़ोन उठाया तो दानिश ने फ़ोन उठाते ही बोला जावेद सर आपका पर्स कही गिर गया है क्या मैने बोला हा मेंं पटना बिहार मे हुँ और अब पुलिस स्टेशन मे हु मैने उससे पूछा के तुम्हे कैसे पता चला तो दानिश ने मुझे बताया के मे हापुड़ मे हुँ। और मेरे पास एक फ़ोन आया है उसने मेरा न. मेरे विजिटिंग कार्ड से मिलाया है फ़ोन करने वाले का नाम सूरज कुमार गुप्ता है वह आपका पर्स लेकर खड़ा है आपको मैने उसका न. वाट्सअप किया है ये सुनकर मेरी परेशानी खुशी मे बदल गयी और मैने वाट्सअप से न. निकालकर सूरज को कॉल किया तो उसने मुझे अपना पता बताया और फिर मैने उसके पास जाकर अपना पर्स उससे लिया मैंने उसकी ईमानदारी को देखकर उसको इनाम दिया और दिल से दुआ दी सूरज की ईमानदारी ने मेरा दिल जीत लिया उसने ईमानदारी की मिसाल पेश की है !