Sun. Apr 28th, 2024

प्रधानमन्त्री मोदी ने योग को दिलाई अंतर्राष्ट्रीय पहचान: तारकेश्वर सिंह

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

छपरा,-योग दिवस को वैश्विक स्तर पर मिल रही सफलता का श्रेय प्रधानमन्त्री मोदी को देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक श्री तारकेश्वर सिंह ने कहा की “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश नीति की कई उत्कृष्ट सफलताओं में से एक है. आज दुनिया के कोने-कोने में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. लोग बड़े जोश के साथ योग के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी की कोशिशों का नतीजा है कि योग को दुनिया के अधिकतर देशों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री पद संभालने के कुछ ही समय बाद, सितंबर 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अपने पहले संबोधन में ही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रस्ताव को पूरे आत्मविश्वास के साथ रखा था, जिसके बाद सर्वसम्मति के साथ 21 जून को योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मंजूरी दिलाना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के कूटनीतिक प्रयासों ने मुश्किल काम को भी मुमकिन बना दिया.”
श्री सिंह ने कहा “ आज योग दिवस के अवसर पर लोगों का उत्साह देखने लायक रहा. हालाँकि कोरोना संकट के कारण सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुए, लेकिन घर पर योग करने की प्रधानमन्त्री मोदी की अपील के बाद लोगों ने इस दिवस को घर पर ही अपने परिवारजनों के साथ मनाया. छपरा जिले के मशरक प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव चरिहारा में मैं खुद भी अपने पूरे परिवार के साथ इस आयोजन का हिस्सा बना. वास्तव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ने सभी भारतीयों को गर्व का एहसास कराया है. आज दुनिया के 200 देशों में करोड़ों लोग योग कर रहे हैं. हकीकत में योग दुनिया भर में भारत के ब्रांड अम्बेसडर की तरह काम कर रहा है.”