Sun. Apr 28th, 2024

जहाँ-तहाँ स्कूलों में रह रहे प्रवासियों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराये प्रशासन

Share this News

पानापुर प्रखंड के कोंध व मोरियाँ गाँव में मुखिया संगम बाबा ने खाद्य सामग्री का वितरण किया

प्रतिदिन प्रवासियों की संख्या में बढोतरी को देख क्वारेंटाईन सेन्टरों की भी संख्या बढाये प्रशासन

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

पानापुर ( सारण ) :- पानापुर प्रखंड के कोंध और मोरियाँ गाँव के दलित व अतिपिछङा टोलों में असहाय व जरुरतमंदो के बीच इसुआपुर के मुखिया संगम बाबा ने खाद्य सामग्री के सैकड़ों पैकेट का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने बताया की बाहर प्रदेशों से आये हुये सैकड़ों प्रवासी ऐसे हैं जिन्हें इसुआपुर के क्वारेंटाईन सेन्टरों में जगह नहीं मिल पाने के कारण पंचायत के स्कूलों में अपने आपको क्वारेंटाईन किये हुये हैं । वहीं प्रवासी अपने घरों से खाना-पानी के साथ-साथ सारी व्यवस्थायें कर रह रहे हैं । जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को पंचायत प्रतिनिधियों ने दे रखी है लेकिन अभी तक इन प्रवासियों के लिये क्वारेंटाईन की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है । ऐसी स्थिति में क्वारेंटाईन सेन्टरों की संख्या बढाकर वैसे प्रवासियों को शिफ्त करना अतिआवश्यक है ।


वहीं इसुआपुर प्रखंड के डोईला नट टोली में भी मुखिया संगम बाबा ने खाद्य सामग्री का सैकड़ों पैकेट का वितरण किया । मौके पर कोंध व मोरियाँ गाँव के बिट्टू सिंह, पवन सिंह, दिनेश सिंह, राजू सिंह, रवि सिंह, पिन्टू सिंह, छोटेलाल राम, अमीत सिंह, बिक्रमा राम, अभिषेक सिंह, टुटू सिंह, रामकुमार सिंह, सरोज सिंह, रुपेष साह, दिपक सिंह, राहुल सिंह, विपुल सिंह, नीरज सिंह, सुरज सिंह, विवेक सिंह मौजूद थे ।