मुख्यमंत्री जी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा की मांग करें- रालोसपा

Share this News

अर्पित राज की रिपोर्ट

कोरोना की भीषण महामारी और उसके चलते हुए सारण जिला के साथ-साथ समूचे बिहार की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है I सभी छोटे बड़े कारोबार ठप हो जाने के कारण लोग त्राहिमाम कर रहे हैं I बाहर से आने वाले प्रवासी मजदुरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है I फुटपाथ/ठेला पर बैठ कर छोटे-छोटे व्यवसाय करने से लेकर किसान तथा मजदूरी करने वाले मजदूरों तक के परिवार के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई हैI गरीब, किसान, मजदूरों तथा प्रवासी मजदूरों के सहयोग के लिए सरकार द्वारा की गई घोषणाएँ ढकोसला साबित हो रही है I लोग चिल्ला रहे है, दर-दर भटक रहे है, कार्यालयों के चक्कर लगा रहे है, किन्तु कहीं से उन्हें कोई राहत नहीं मिल पा रही है।
गरीबों को दी जाने वाली सुविधाओं का बन्दरबाट हो रहा है


इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया गया हैI हमारी पार्टी समझती है कि तत्काल अब बिहार सरकार को धन की कमी का अभी कोई मामला नही हैI अतः हमारी पार्टी रालोसपा मांग करती है कि समाज के सबसे निर्धनतम श्रेणी में आने वाले लोग जैसे- धोबी, लुहार, बढ़ई, दर्जी, नाई, हलवाई, माली, पनहेरी, कुम्हार, जुल्हा, जुते-चप्पल सीने वाले कामगार, नोनिया, बिन्द, मल्लाह, बीड़ी मजदुर, चाय-पान के दुकानदार तथा प्रवासी आए हुए मजदुरों आदि को तत्काल राहत देने की आवश्यकता हैI
हम उम्मीद करते है कि बिना एक दिन गवाएँ सभी जरुरत मंदों को न्यूनतम 5000/- पाँच हजार रूपये की मदद की जायI
• फैक्ट्री फर्म के मालिकों के नुकसान की भी भरपाई की जाय ।
• सभी कारोबारियों के बिजली बिल के फिक्स्ड चार्ज में छुट दी जायI
• शब्जी उत्पादकों को भी लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान की भरपाई की जायI
• किसानों को गेहूँ फसल में हुए नुकशान के बदले इनपुट अनुदान नही मिलने से किसान आहत है, अतः उन्हें शीघ्र अनुदान उपलब्ध कराई जाय I
• बिहार में कल-कारखानें, उद्योग जैसी आधारभूत संरचना नहीं होने, कृषि को व्यापार का दर्जा नहीं देने आदि के कारण बिहार के करोड़ों लोगों को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन करना पड़ता हैI अतः बिहार से पलायन रोकने तथा बिहार के मजदूरों को बिहार में हीं रोजगार की ब्यवस्था के लिए उद्धोगों की स्थापना की जाय,
• कृषि क्षेत्र को मजबुत किया जाय तथा आधारभुत संरचना से बिहार को संपन्न किया जाय।

बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैI हालाकि जबसे डबल इंजन की सरकार बनी है तबसे यह मांग ढीली पर गई हैI आज देश भर से लाखों की संख्या में प्रवासी मजदुर बिहार लौट रहे हैI अब देशभर में यह सर्ब बिदित हो गया है कि बिहार राज्य की हालत बहुत ख़राब हैI प्रवासी मजदूरों के साथ बिहार में रह रहे बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उदेश्य से उद्योगों को लगाने, आधारभूत संरचना को ठीक करने, कृषि क्षेत्र को मजबूत करने, कारोबारियों के सहयोग करने, सड़क,पानी,बिजली,स्वास्थ्य,शिक्षा आदि व्यवस्था को मजबूत करने हेतु प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश के लिए 20 लाख करोड़ रूपया का आर्थिक पॅकेज में से बिहार को मिलने वाली धन राशि से काम नही चलेगा I इसके लिए बिहार को इसके अतिरिक्त बिहार की हालत ठीक करने हेतु विशेष राज्य का दर्जा की आवश्यकता है I
ऐसे में मेरा अनुरोध है कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करें ।रालोसपा उनके इस मांग का पुरजोर समर्थन करेगी। लेकिन यह केवल राजनितिक स्टंट बनकर न रह जाये, माननीय मुख्यमंत्री जी इसका ख्याल रखेंगे।