जदयू नेता वीरेंद्र ओझा ने प्रखड के सभी कोरेंन्टाइन सेंटरों का किया निरीक्षण

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

बनियापुर (सारण) बनियापुर विधान सभा के जद यू के वरीय नेता राज्य परिषद सदस्य व् पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा ने प्रखड के सभी कोरेंटाइन केन्द्रो का निरीक्षण किया ।उन्होंने उच्च विधालय कन्हौली मध्य विधालय बनियापुर बॉलक सहित सभी कोरेटाइन केन्द्रो में पहुंचकर सरकार द्वारा प्रवासियो को दी जाने वाली सविधाओं का जायजा लिया की वास्तव में उन्हें मिल रही है की नही।उन्होंने सरकार से आवंटित सुविधाओ के आलावा अपने निजी कोष से सभी कोरेंटाइन केंद्र के लगभग तीन सौ से ऊपर शामिल प्रवासियों को हर संभव सरकारी मानदण्ड के अनरूप मदद करने की बात कही।श्री ओझा ने कोरेंटाइन केन्द्रो पर एक एक प्रवासियों का हालचाल पूछा। उन्हीने बताया कि कोरोना हारेगा ,भारत जीतेगा।थोड़ा सावधानी की आवश्यकता है।सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते लॉक डाउन के नियमो का पालन करे।हमारे गरीब मजदूर भाईयो की सेवा में लॉक डाउन के प्रारम्भ से ही निरन्तर लगे हुए है।विधान सभा स्तर पर घर घर जरूरतमन्दों की सेवा की गयी।

बाहर में फसे हमारे साथियो को नगद राशि आज भी भेजी जा रही। प्रधानमंत्री और मुख्यमन्त्री आपदा कोष में क्रमशः 2 लाख पांच हजार रुपया दिया गया।सबका मकशद बस् एक ही है कि हमारे लोगो को किसी प्रकार की सेवा में कमी महसूस न हो।अपने निजी कोष से विधान सभा स्तर पर कोई भी हमारा साथी का परिवार भूखे न सोए हम प्रतिबद्ध रहे है।और मुख्यमन्त्री के निर्देश के आलोक में हमारे कार्यकर्ता क्षेत्र में समर्पित रहे है।आप प्रवासियों को सरकार हर सम्भव मदद को तैयार है आप सरकारी निर्देश का अनुपालन अवश्य करे