सरकारी निर्देशों का पालन ही कोरोना से बचाव के लिए कारगर कदम है – आनन्द शंकर 

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

भाजपा के वरिष्ठ नेता आनन्द शंकर ने कहा कि कोरोना के प्रकोप से वैश्विक व आर्थिक महामारी के चलते हाल के दिनों में बड़ी संख्या में बाहर के राज्यों से पूरे बिहार में पलायन हुआ है और अपना बनियापुर भी इससे अछूता नहीं है। काफी तादाद में श्रमिक भाई लोग बाहर से आ रहे हैं। जो वैध तरीके से आ रहे हैं उनकी तो हर स्तर पर स्क्रीनिंग हो जा रही है पर बड़ी संख्या में लोग अवैध रूप से भी आ रहे हैं जिनका जांच सम्भव नहीं हो पाएगा। आनन्द शंकर ने कहा कि ऐसे में भगवान ना करें परंतु जाने अनजाने में अगर कोई भी व्यक्ति संक्रमित हो तो वह अपने परिवार के साथ साथ जिनके भी संपर्क में आयेंगे उनके लिए आत्मघाती साबित हो सकता है।आनन्द शंकर ने कहा कि सरकार द्वारा सभी जगह उपयुक्त क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। उन्होंने सभी प्रवासी कामगार भाइयों से आग्रह किया कि उन्हें अपने अपने घर के पास बने क्वारंटाइन सेंटर पर जाकर प्रशासन का सहयोग करते हुए वहाँ अपनी इंट्री दर्ज करानी चाहिए ताकि प्रशासन उचित मानक के अनुसार अपना कार्य कर सके। आनन्द शंकर ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी नागरिकों का भी कर्त्तव्य बनता है कि इस लड़ाई में दिन रात लगे हुए पुलिस और प्रशासन के सभी योद्धाओं का भरपूर सहयोग करें। आनन्द शंकर ने सभी नागरिकों से अपील की कि जितना सम्भव हो सोशल डिस्टेंस का पालन करें, मूंह नाक को ढक कर रखें तथा कुछ खरीदारी करने भी जाएं या किसी चिकित्सक से कोई परामर्श लेने जाएं तो भी उचित दूरी बनाकर ही रहें, यही इस महामारी से बचने का एक मात्र उपाय है। इसी आत्मानुशासन से हम अपना एवं अपने सभी परिजनों का ध्यान रखे रख सकते हैं और उन्हें इस संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं

उन्होंने ने एक सुझाव और देते हुए कहा कि अगर सम्भव हो सके तो हम सभी को कुछ दिनों तक रुपये का लेन-देन बी हाथ में दस्ताना पहनकर ही करें। अगर दस्ताना नहीं मिल रहा है तो हाथ में पॉलीथिन डाल कर लेन देन करें। प्रत्येक लेन-देन के उपरान्त हाथ को अच्छे से धो लें और सम्भव हो तो धोने के उपरांत हाथ को सैनीटाइज भी करते रहें। अपने अनुशासित शैली तथा दृढ़ संकल्प से ही इस महामारी के प्रकोप से अपना, अपने परिवार का, अपने गाँव का और अपने समाज का बचाव किया जा सकता है। खुद भी जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित करें तथा हमें सुरक्षित रखने के कटिबद्ध अपने स्थानीय प्रशासन का भरपूर सहयोग करें।