मध्यम वर्गीय लोगों को ठगने का काम भी कर रही है सरकार-पियूस कणक

Share this News

प्रबल भारत पार्टी के जिला महासचिव पियूस कणक ने बदलता बिहार के पत्रकार से कहा की जहां सरकार आत्मनिर्भर बनाने की बात कर रही है। वही दूसरी तरफ मध्यम वर्गीय लोगों को ठगने का काम भी कर रही है और 20 लाख करोड़ के नाम पर झुनझुना थमा दी है।

 

स्पेशल पैकेज में मध्यम वर्गीय परिवार का कुछ भी ध्यान नहीं रखा गया और बेरोजगारी की दर 7% से बढ़कर लगभग 25% से ज्यादा हो गई है। प्राइवेट कर्मचारी जिनका ईपीएफ नहीं कटता वह किसी प्रोपराइटरशिप में नौकरी करते हैं उनके लिए कोई लाभ नहीं है इस पैकेज में इतने दिन से लॉक डाउन होने के कारण बहुत सारी है मध्यमवर्गीय परिवार का बहुत बुरा हाल है। स्पेशल पैकेज मध्यम वर्गीय परिवार के लिए भी होना चाहिए सरकार ने एकदम नाकाम दिख रही है मजदूर का हाल सबके सामने है और बिहार सरकार अपने आप को पिछड़ा बताने में जुटी है तो सवाल ये उठता है कि आपने 15 सालों में विकास क्या किया।