कोरोना से बचाव में प्रवासी मजदूर क्वारंटाईन होकर करें सहयोग- संगम बाबा

Share this News

पंचायत के क्वारंटाईन सेन्टरों पर पहूँच गमछा, सेनीटाईजर-साबून, बिस्किट का पैकेट दिया

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

इसुआपुर ( सारण ) :- कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये प्रवासी मजदूर 21 दिन क्वारंटाईन होकर सहयोग करें और संक्रमण को फैलने से रोकने में डाक्टर-प्रशासन और कर्मियों की मदद करें । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पंचायतों के क्वारंटाईन सेन्टरों पर पहूँचे प्रवासी मजदूरों के बीच कही ।

वहीं संगम बाबा ने कहा की सारी व्यवस्थायें हमारी सुरक्षा के लिये की जा रही है और आप सभी प्रवासी लोग सहयोग नहीं करेंगे तो कोरोना के संक्रमण को रोक पाना मुश्किल होगा । मुखिया संगम बाबा ने डटरापुरसौली पंचायत के स्कूलों पर ठहरे प्रवासी लोगों के बीच गमछा, बिस्किट व साबून-सेनिटाईजर का वितरण किया ।

डटरापुरसौली पंचायत के पावर सब-स्टेशन के कर्मियों को भी गमछा, साबून, बिस्किट का पैकेट दिया । साथ हीं डटरा मुस्लिम टोला के रोजेदारों के बीच मुखिया संगम बाबा ने इफ्तार की आवश्यक खाद्य सामग्रियों के पैकेट का वितरण किया ।