Mon. Sep 29th, 2025

14 वर्षीय युवक की शौच करने के दौरान पानी में डुबने से हुई मौत, मचा हाहाकार

Share this News

रिपोर्ट-रितेश हन्नी

सहरसा – ज़िला के पतरघट प्रखंड क्षेत्र के धबौली दक्षिणी में गुरूवार के दिन टेकनमा बस्ती स्थित वार्ड 8 निवासी रमेश मंडल का 14 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की पानी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि दस बजे दिन में बस्ती से पूरब खील बहियार बकरी चराने गया था। लगभग 10 से 12 फीट पानी भरा एक गढ्ढा के किनारे शौच करने गया। शौच करने के दौरान पानी भरे गढ्ढे में फिसलने से डूबकर मौत हुआ। साथ में बकरी चरा रहे अन्य दो बच्चों ने वहाँ काम कर रहे कुछ ग्रामीणों और घर आकर सूचना दिया। जब तक काम कर रहे ग्रामीण और घर से परिजन जाते विलम्ब हो चुका था। कई ग्रामीणों ने पानी से भरे गढ्ढे में खोजकर मनीष को बाहर निकाला। परिजनों ने जिंदा रहने की उम्मीद से पीएचसी पतरघट लाया। जहाँ साँस चलने और स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने सहरसा रेफर किया। सहरसा पहुंचने से पहले मनीष कुमार ने दम तोड़ दिया। वही शव लेकर घर लौटते ही कोहराम मच गया। बताते चलें कि मनीष मध्य विद्यालय टेकनमा से इसी वर्ष आठवीं पास किया था। तीन भाई में सबसे छोटा था। माँ मीना देवी, बड़ी माँ सहित पारिवारिक सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। मौके पर पहुंची पतरघट पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया।