Sat. May 11th, 2024

सात करोड़ सैतालीस लाख रुपए की लागत से हुए मत्स्यगंधा झील के जीर्णोद्धार 

Share this News

सात करोड़ सैतालीस लाख रुपए की लागत से हुए मत्स्यगंधा झील के जीर्णोद्धार

BBN-desk

सहरसा – जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत सोमवार को मुख्यमंत्री बिहार द्वारा लघु जल संसाधन विभाग के 1093 सतही सिंचाई एवं जल संचय योजनाओं का केंद्रीकृत रूप में एक अन्ने मार्ग पटना नेक संवाद कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्धघाटन किया गया। जिसमें सहरसा जिला अंतर्गत तीन करोड़ 8 लाख 25 हजार रुपए की लागत की कुल 18 सतही सिंचाई एवं जल संसाधन योजना  सम्मिलित है। सहरसा मुख्यालय के मत्स्यगंधा झील के निकट बने पंडाल से वेबकास्टिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने मत्स्यगंधा झील का अवलोकन किया वेबकास्टिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री को मत्स्यगंधा झील के अवलोकन के समय जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मत्स्यगंधा झील के जीर्णोद्धार से अब तक कराए गए कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दिया। जिला पदाधिकारी ने मत्स्यगंधा झील के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटकीय सुविधा के संदर्भ में किए जाने वाले कार्यों के बारे में भी उन्होंने अवगत कराया तथा मत्स्यगंधा झील योजना के पूर्ण होने के पश्चात इसके माध्यम से होने वाली संभावित आय के बारे में भी मुख्यमंत्री को जानकारी दिया। इन 18 परियोजनाओं का सोमवार को उद्धघाटन किया गया। जिसमें बनमा इटहरी प्रखंड अंतर्गत 3 योजनाएं घोड़दौर 1 तालाब, घोड़दौर 2 तलाब, एवं हथमंडल पोखर का जीर्णोद्धार कार्य, कहरा प्रखंड अंतर्गत दो योजनाएं बल्हा पोखर एवं गडरिया तालाब का जीर्णोद्धार कार्य, महिषी प्रखंड अंतर्गत दो योजनाएं भरमार तालाब एवं पस्तपार पोखर का जीर्णोद्धार कार्य, पतरघट प्रखंड अंतर्गत 3 योजनाएं बिशनपुर घोघन पट्टी गोलमा राजा तालाब का जीर्णोद्धार कार्य, सलखुआ प्रखंड अंतर्गत दो योजनाएं हरेवा एवं मुबारकपुर तालाब का जीर्णोद्धार कार्य, सत्तरकटैया प्रखंड अंतर्गत एक योजना विजलपुर तालाब का जीर्णोद्धार कार्य, सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत दो योजनाएं नादो आंदोली पोखर एवं गम्हरिया तालाब का जीर्णोद्धार कार्य सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत दो योजनाएं भोरहा पोखर एवं तरियामा तालाब का जीर्णोद्धार कार्य तथा सोनबरसा प्रखंड अंतर्गत रिप्ट सिंचाई की एक योजना बेटहा पूर्व उद्धव सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य सम्मिलित है। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के कर कमलों से जिले के 18 योजनाओं का उद्धघाटन हुआ है जिसमें 17 पोखर तालाब है और एक रिप्ट सिंचाई योजना सम्मिलित है। साथ ही मत्स्यगंधा जो इस जिले के काफी महत्वपूर्ण योजना है जिसका काम अभी पूर्ण नहीं हुआ है। इस योजना का अवलोकन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया इस योजना में जो कार्य होने वाले हैं उसके संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई सात करोड़ सैतालीस लाख रुपए की लागत से इस योजना में मुख्यतः मिट्टी उड़ाई का काम एवं इसका विकास है मिट्टी उराही का काम पूर्ण हो चुका है और इसकी मिट्टी को विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं में उपयोग किया गया है। बचे कार्यों का काम बारिश समाप्त होने के बाद पूर्ण कर लिया जाएगा। इस झील के चारों तरफ 8 मीटर की चौड़ाई में फाइबर ब्लॉक लगाए जाएंगे। साथ ही वृक्षारोपण भी किया जाएगा। झील के चारो साइड श्लोप किया जाएगा साथ ही 10 जगह सीढी बनाने एवं 20 जगह बैठने की व्यवस्था किए जाएंगे। इस झील से मत्स्य पालन नौकायान आदि विभिन्न गतिविधियों से आमदनी भी प्राप्त होंगे या योजना सहरसा मुख्यालय में पर्यटक आकर्षण केंद्र होगा। मौके पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शम्भूनाथ झा, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप कुमार देव, जिला परिषद अध्यक्षा अड़हुल देवी, नगर परिषद सभापति रेणु सिन्हा, नगर परिषद उप सभापति उमेश यादव, जदयु नेता अक्षय झा, अंजुम हुसैन, राजद नेता गजेन्द्र प्रसाद यादव, अमर यादव, भाजपा नेता शशि शेखर सम्राट, सोहन झा, सुशील यादव, वार्ड पार्षद गुलनियाज टिंकू सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।