Sat. May 11th, 2024

पीपुल्स पावर ने किया कार्यकर्ताओं का विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय बैठक आयोजित

Share this News

ब्यूरो रिपोर्ट- रितेश हन्नी

सहरसा – नवहट्टा स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में पीपुल्स पावर कार्यकर्ताओं का विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर कार्यकर्ता के द्वारा विस्तृत चर्चा किया गया। आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों लोग ने शिरकत किया। आयोजित कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए पूर्व बीडीओ गोतम कृष्ण ने कहा कि जीत हार कोई मायने नहीं रखता। संघर्ष की लड़ाई में पीपुल्स पावर अपना एक-एक कदम बढ़ाता है। पीपुल्स पावर के कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया। पीपुल्स पावर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महिषी विधानसभा से अपने चुनाव की तैयारी शुरू कर दिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि विधानसभा में जाने के बाद हमारी पहली प्राथमिकता क्षेत्र के प्रखंड को भ्रष्टाचार मुक्त, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए हर कदम पर लोगों की सुविधा मुहैया कराना होगी।

आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में एआईएसयू गौतम आनंद ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव जाति मजहब और पार्टी के दल के झंडा से हटकर गौतम कृष्ण की मदद लोगों को करना चाहिए। कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्बोधित करने वाले सभी वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के लोगों से गौतम कृष्ण के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मौके पर उपस्थित राम जन्म पासवान, मन्नू रिस्की, मुर्तुजा खाँ, शंकर शशि, राणा यादव, आशीष कुमार, चन्दन कुमार, अविनाश कुमार,आशीष कुमार, मुरारी कुमार, सतीश कुमार, अनुराग अक्की, रूपेश कुमार, पी के पारस, प्रह्लाद कुमार, अमन राज सहित कई अन्य मौजूद रहे।