सासाराम रोहतास जिला के काली स्थान परिसर के समक्ष ऑल इंडिया रेलवे शु शाईन वर्क्स युनियन

Share this News

सासाराम रोहतास जिला के काली स्थान परिसर के समक्ष ऑल इंडिया रेलवे शु शाईन वर्क्स युनियन

बी.बी.एन-डेक्स

सासाराम रोहतास जिला के काली स्थान परिसर के समक्ष ऑल इंडिया रेलवे शु शाईन वर्क्स युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,संस्थापक पूर्व लोकसभा प्रत्याशी,रालोसपा बुध्दिजीवी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव रामएकबाल राम ने बंधुआ मजदूरी के साथ बैठक की उन सभी बंधुआ मजदूर समस्या को दुख- दर्द सूनते और देखते हुए रामएकबाल राम जी के आखो मे आंसू आ गए।उन्होने कहा की स्वतंत्र भारत देश मे आज भी मजदूरों को बंधुआ मजदूर बनाया जा रहा है, रोहतास जिला के गरीब,बेरोजगार मजदूर रोजी-रोटी की तलास मे सासाराम और शहर की और भटकते रहते है। उनके पास रहने और खाने के लिए उनके पास पर्याप्त इंतजाम है।वह किसी तरह अपने और अपने परिवार के साथ आलू और चावल खाकर जीवन यापन कर रहे है। उनके बच्चे शिक्षा से कौसो दूर है। बंधूआ मजदूरों की समस्या कोई नही सून रहा है ना कोई देख रहा है ,चाहे केन्द्र सरकार हो या बिहार सरकार। सरकार सिर्फ गरीबों के साथ खिलवाड़ कर रही है, सरकार बड़े- बड़े वादे करती है मगर वह सभी वादे और योजना सिर्फ फाईलों मे सिमट कर रह जाती है।बिहार सरकार रोहतात जिला के सभी बंधुआ मजदूरों को जल्द से जल्द रोज़गार दे। उनके परिवारो के मुफ्त ईलाज कराने की सुविधा दे। अगर बंधुआ मजदूरों पर सरकार जल्द से जल्द ध्यान नही दी तो हम सब मिलकर मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने भूख हड़ताल और मुख्यमंत्री जी पुतला दलहन करेंगे ऐसा उन्होने कहा, और मुख्यमंत्री के विरोध मे नारे दिए। बैठक मे संजय शर्मा, दीपक कुमार, जितेन्द शाह, संतोष पासवान, राजू राम, सलमान सेख, सिन्टु पासवान आदि।