Fri. May 17th, 2024

इसुआपुर के शामकौङियाँ व गोंहाँ गाँव में मुखिया संगम बाबा ने खाद्य सामग्री के पैकट बाँटे

Share this News

खराब मौसम व लगातार बारिश के बीच भी संगम बाबा जरुरतमंदो की मदद में जुटे रहे

अर्जुन सिंह की रिपोर्ट

इसुआपुर ( सारण ) :- कोरोना को लेकर जहाँ आम जन से लेकर मजदूर-किसान तक बदहाल थे वहीं समय से मानसून के आ जाने से किसान अपने खेतों में खेतीबाड़ी के लिये जुट गये हैं उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने शुक्रवार को लगातार बारिश होने के बावजूद भी अपने प्रखंड क्षेत्र के गाँवों में मजदूर-असहाय परिवार के बीच घर-घर राशन सामग्री पहँचाने के दौरान कही ।

वहीं इसुआपुर प्रखंड के शामकौङियाँ दलित टोला व गोंहाँ दलित-पिछङा बस्ती में संगम बाबा ने जरुरतमंद मजदूर-असहाय लोगों के बीच कच्चा राशन-सब्जी के सैकड़ों पैकेट का वितरण किया । मौके पर शामकौङियाँ में मन्टू राम, अविनाश राम, संजीत राम, अरुण राम, हरेराम, सुखदेव राम गोंहाँ में रविन्द्र माँझी, मुकेश महतो, रीतेश साह, रामाशंकर माँझी, सुरज साह मौजूद थे ।