भाजपा सारण ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का किया आयोजन

Share this News

 छपरा संवाददाता आनंद वर्मा की रिपोर्ट

  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी का देश के लिए त्याग तपस्या और बलिदान पूरे देश के लिए युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत- श्री गुरु पासवान

भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के पूर्व संध्या पर स्नेही भवन में भाजपा जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गुरू पासवान ने कहा कि श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन त्याग तपस्या और बलिदान इस देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके त्याग तपस्या बलिदान को और देश हित में किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। इस संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेता एवं महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया श्यामा  प्रसाद मुखर्जी ने देश एवं देश हित के लिए कार्य किया। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। भारत के इतिहास में महामानव है श्यामा प्रसाद मुखर्जी। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि युवाओं को एवं कार्यकर्ताओं को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से सीखना चाहिए तथा उनके मूल्यों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। गोष्टी के अवसर पर छपरा विधायक डॉ सी एन  गुप्ता, अमनौर  विधायक कृष्ण कुमार मंटू, गरखा पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ,भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बंशीधर तिवारी, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, राजेश ओझा ,महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल कुमार सिंह, रामाशंकर मिश्र शांडिलय, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, बलवंत सिंह, तारा देवी, गायत्री देवी ,युवा मोर्चा अध्यक्ष पुष्पेंद्र उपाध्याय, आईटी सेल जिला संयोजक निशांत राज, नितिन राज वर्मा, हरिनारायण सिंह, अशोक कुमार सिंह , सुरेश प्रसाद सिंह, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक उमाकांत पांडे, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष वरूण प्रकाश, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दयानंद प्रसाद उर्फ पप्पू चौहान, अखिलेश कुँवर भोला इत्यादि बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन  उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह  एवं राजेश ओझा ने किया।  धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री शांतनु कुमार ने किया।