गंडक का जलस्तर स्थिर के बावजूद परेशानी बरकरार

Share this News

अभिषेक आनंद की रिपोर्ट

नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से पानी छोड़े जाने में कमी के बाद गंडक नदी का जलस्तर फिलहाल स्थिर है लेकिन बाढ़पीडि़तों की परेशानी अब भी बरकरार है। सारण तटबंध के निचले इलाकों में बसे पृथ्वीपुर ,सलेमपुर ,सोनवर्षा बसहिया उभवा रामपुररुद्र 161 आदि गांवो के सैकड़ो घरो में अभी भी पानी घुसा हुआ है जिससे बाढ़पीडि़त अभी भी अपने बाल बच्चो जरूरी सामानों एवं मवेशियों के साथ सारण तटबंध पर शरण लेने को मजबूर है। वही लगातार हो रही बारिश ने सारण तटबंध पर शरण लिए बाढ़पीडि़तों का जीवन नारकीय बना दिया है ।बारिश के कारण सबसे परेशानी मवेशियों के चारे को लेकर हो रही है। बाढ़पीडि़तों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण धान एवं मक्के की फसलें पहले ही बर्बाद हो चुकी थी।वही गंडक के कहर के कारण भुसौलो में रखे चारे भी भींग गये है जिससे मवेशियों के लिए चारे की समस्या उत्पन्न हो गयी है ।प्रखंड में चौथी बार आयी बाढ़ के कारण आम जनजीवन तिरपालों में सिमट कर रह गयी है । प्रशासनिक उपेक्षा से नाराज है बाढ़पीडि़त ।

प्रखंड क्षेत्र में चौथी बार आयी बाढ़ से परेशान ग्रामीण प्रशासनिक उपेक्षा से नाराज है।बाढ़पीडि़तों ने बताया कि बाढ़ की दंश झेल रहे बाढ़पीडि़तों की सुधि लेने अबतक कोई नही आया है।हालांकि निवर्तमान मुखिया रूबी देवी के सौजन्य से चार नाव की व्यवस्था की गयी है जिसके सहारे जरूरत की समान खरीदारी करने के लिए बाजार आने जाने का काम हो रहा है।सोमवार को जिलापार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह ने रामपुररुद्र 161 गांव गये और बाढ़ पीडि़तों से हाल चाल जाना।हालांकि सीओ ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने से एक दो दिन समस्या रहती है ।अगर स्थिति में सुधार नही होता है तो पीडि़तों को रिलीफ दी जाएगी।इस बीच जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि फिलहाल नदी का जलस्तर स्थिर है। आनेवाले दिनों में जलस्तर में कमी होगी एवं स्थिति में सुधार होगा।