राज्य से बाहर के ( रॉची ( झारखंड ) ) से दो मुख्य शराब कारोबारी गिरफ्तार

Share this News

★ गिरफ्तार शराब कारोबारियों द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में ट्रकों से शराब की आपूर्ति की जाती थी।

★ इसी कम में दिघवारा थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक-17.12.21 को वाहन चेकिंग के दौरान मिनी ट्रक से 1718.7 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को किया गया था गिरफ्तार|

छपरा से आनन्द वर्मा की रिपोर्ट

गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक- 17.12.2021 को दिघवारा थाना अन्तर्गत ब्लॉक के पास फोर लेन पर लगाये गये वाहन चेकिंग के दौरान एक मिनी ट्रक से वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त ए0एल0टी0एफ0 सारण एवं दिघवारा थाना के पुलिस पदाधिकारी / बल द्वारा पीछा करके पकड़ा गया । जॉचोपरान्त मिनी ट्रक से BOTTOMS UP ब्रान्ड का कुल 1718.7 ली0 अंग्रेजी शराब बरामद कर जप्त किया गया एवं वाहन चालक समुद्र कुमार, पिता सीताराम, सा0 टोना, थाना खरखोदा, जिला सोनीपत ( हरियाणा ) को गिरफतार किया गया था।

इस सम्बंध में दिघवारा थानान्तर्गत काण्ड सं0-391 / 21 दिनांक 17.12.21 धारा 420 / 34 भा0द0वि0 एवं 30 ( ए ) बिहार मद्यनिषेद उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज है । दर्ज कांड के अग्रतर अनुसंधान में आए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मद्यनिषेध ईकाई , बिहार , पटना एवं ए0एल0टी0एफ0 सारण के नेतृत्व में टीम द्वारा मुख्य शराब कारोबारी 1. कृष्णा मोदी 2. प्रशन्ना कुमार परिड़ा को रांची ( झारखंड ) से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब कारोबारियों से पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा स्वीकार किया गया कि झारखंड राज्य के राँची से Gemini Distilleries Tatisilway रांची जो जेमिनी विदेशी शराब की आपूर्ति एवं इम्पायर एल्कोब्रेड विदेशी शराब की अवैध रूप से निर्माण कर बिहार के विभिन्न जिलों में ट्रक में छिपाकर सप्लाई किया जा रहा था ।

इसी क्रम में दिनांक 17.12.21 को 06 चक्का ट्रक के केबिन एवं फर्श में छुपाकर ले जा रहे BOTTOMS UP ब्रान्ड का कुल 1718.7 ली0 अंग्रेजी शराब दिघवारा थानान्तर्गत बरामद किया गया था । गिरफतार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम:-

  1. कृष्णा मोदी
  2. प्रशन्ना कुमार परिड़ा1