यूक्रेन से पांच छात्रों के वापसी का है इंतजार

Share this News

सारण :- यूक्रेन में वर्तमान संकट की स्थिति को देखते हुए यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में फंसे बिहार के छात्रों और निवासियों की सकुशल वापसी के लिए राज्य सरकार के साथ जिला प्रशासन सारण पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सारण जिला के छात्र/निवासी के लिए सारण समाहरणालय परिसर में अवस्थित जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 06152-245023 पर 24 घंटे कार्यरत है ।जिला पदाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा के आदेश अनुसार आज भी यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से पदाधिकारियों ने उनके घर जाकर मुलाकात की तथा बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन सारण के द्वारा यूक्रेन संकट के कारण फंसे हुए छात्रों को वापस लाने हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया ।

आज यूक्रेन में फंसे चार सारण निवासी अरविंद कुमार, नीलू, कुमार प्रेम, अनीश कुमार सकुशल अपने घर वापस आ गए हैं। इस प्रकार अब तक कुल 24 सारण निवासी अपने घर सकुशल पहुंच गए हैं। कुल शेष पांच छात्रों के वापसी का इंतजार है।