Fri. Apr 26th, 2024

24 घंटे में सारण पुलिस ने जिलान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 38 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Share this News
  • पिछले 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 41 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर 11600 ली० अर्द्धनिर्मित शराब / पाश विनष्ट किया गया।
  •  इस दौरान हत्या / हत्या के प्रयास के कांडो में 04 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 22 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया तथा कुल 360 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया।
छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट :-
पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए पिछले 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर कुल 38 ( अड़तीस ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर देशी कट्टा – 01 , जिंदा कारतूस- 06 , एवं 360 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया।
पिछले 24 घंटों में सारण जिलान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 41 शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर लगभग 11600 लीटर कच्चा शराब / पाश को विनष्ट किया गया।
अन्य गिरफ्तारी एवं बरामदगी निम्न प्रकार है :
गिरफ्तारी एवं बरामदगी
1. कुल गिरफतारी : 38
2. मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी : 22
3. हत्या / हत्या के प्रयास के कांडों में गिरफतारी : 04
4. जप्त शराब : 360 लीटर
5. शराब भट्ठी ध्वस्त : 41
6. देशी आग्नेयास्त्र : देशी कट्टा – 01 जिंदा कारतूस – 06
7. वाहन चेकिंग जुर्माना : 27000 रू०
  • दिनांक – 05.03.2022 को गरखा थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर गांव से छापामारी कर 189 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
  • दिनांक 05.03.2022 को डोरीगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर मुसेपुर नट टोली , महद्दीपुर एवं इस्माईलपुर नट टोली से छापामारी कर 75 लीटर देशी शराब किया गया।
  • दिनांक- 05.03.2022 को दरियापुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम जैतीपुर एवं टरवा मंगलपाल से छापामारी कर 37 लीटर देशी शराब जप्त कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
  • दिनांक 05.03.2022 को नगर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर राजेन्द्र सरोवर के पास से छापामारी कर 25 लीटर देशी शराब जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।