सारण रेंज के डीआईजी ने मुफस्सिल थाना अध्यक्ष समेत दो पुलिस अफसरों को किया निलंबित

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट
छपरा सारण रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार ने छपरा मुफस्सिल थाना अध्यक्ष रतन यादव एवं सोनपुर थाना के एएसआई रामेश्वर प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है ।
उन्होंने बताया कि रात में बालू के लिए बनाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण करने के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के में बालू लदे ट्रक को छोड़ा गया था जिसका थाना में कोई डाटा एंट्री नहीं था ,साथ ही हाजत में बंद व्यक्ति की भी कोई एंट्री नहीं की गई थी । इसके अलावा कई और मामलों में लापरवाही सामने आई है ।

सोनपुर थाना क्षेत्र में बनाए गए बालू वाहन चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट तो मौजूद थे मगर एएसआई राजेश्वर प्रसाद ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे ।

जिसके कारण इन दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। डीआईजी रविंद्र कुमार ने बताया कि चाहे दारू हो या बालू कहीं भी कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीआईजी ने बताया कि वे कभी भी किसी भी थाना क्षेत्र में निरीक्षण कर सकते हैं । साथ ही पेट्रोलिंग टीम पर भी नजर रखी जा रही है ।