Sun. Sep 28th, 2025

सरयु नदी के जल में तीव्र गति से वृद्धि इलाके में रहनेवाले लोगों में दहसत का माहौल

Share this News

सरयु नदी के जल में तीव्र गति से वृद्धि इलाके में रहनेवाले लोगों में दहसत का माहौल

बी.बी.एन-विरेश सिंह

मांझी। पिछले तीन दिनों से सरयु नदी के जल में तीव्र गति से वृद्धि हो रही है। जिससे समीप के कई नये इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं नदी के तटीय हिस्सों में तेज कटाव शुरू होने के साथ हीं बांध पर पानी का दबाव बढ़ गया है। मांझी रेलपुल व जयप्रभा सेतु के पायों के पास जल-स्तर बढ़ने का स्पष्ट प्रमाण देखा जा सकता है। नदी के उफान के कारण रामघाट सहित कई अन्य घाटों पर पानी अन्य हिस्सों में फैलने लगा है। उधर रेलपुल के ऊपर से लोगों का बेरोक-टोक आवागमन जारी है। रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण भीषण दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।