Tue. May 14th, 2024

मुआवजा नही मिलने पर मुख्यमंत्री के सम्मुख भुख हड़ताल करेगे लोकसभा प्रत्याशी

Share this News

9सासाराम-ऑल इंडिया रेलवे शु शाईन वर्क्स युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,संस्थापक,पूर्व सासाराम लोकसभा प्रत्याशी,साथ ही आम आदमी पार्टी के अनुसूचित जाती एव जनजाति बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मा रामएकबाल राम  ने सासाराम के रोहतास जिला के कोनकी पंचायत,मगरहद टोला वार्ड संख्या 4 गाँव की घटना को लेकर हजारो मुसहर जाति के लोग रहते है उनसे मुलाकात और उनकी समस्या सभी सरकार तक पहुचाने के लिए कोनकी पंचायत मुसहर भाई-बहन के साथ मिलकर रैली निकाली और अपने सभी समस्या बताते हुए मुसहर भाई-बहन और बहनो का कहना है की हम सभी घर 25 दिन पहले जल गया मगर सरकार द्वारा उचित मुआवजाआज तक नही मिला,सिर्फ BDO,CO आए और हम सभी को प्लास्टिक घर पर लगाने को दिए और सभी को मिलाकर नौ हजार दिए,हम सब किसी तरह अपने परिवार को बचा पाए, आज हम सभी झोपड़ी मे रहकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए बहुत ही मजबूर हो गए है सुबह खाते है शाम के खाने के चिन्ता रहती है। चमकीला था तो फट गया,पैसे थे तो वह भी खर्च हो गए है ,हम सभी लोग ब्याज पर पैसा लेकर अपने अपने जले घरो पर कराकट डालकर अपने और अपने परिवार को बचा रहे है,वही हमारे मुसहर समाज के बहुत से बुजुर्ग महिला और पुरुष को समय पर पेंशन नही मिल रहा है अभी 6महिने तो कभी 8 महिने पर मिलता है हमारी समस्या को सुनने वाला कोई नही है और की हमारे यहा सरकार द्वारा नल जल योजना का लाभ भी नही मिला सरकार ने नल लगा दिया मगर आज तक कभी उस नल मे पानी नही आया,हमारे यहा जो 4 चापाकल जिसमे तीन बंद है सिर्फ एक ही चापाकल पानी दे रहा है,सरकर नही हमारे लिए रहने के लिए घर दे रही है न खाने के लिए अनाज दे रही है,ना पीने के लिए पानी, हम सब लोग रोटी रोटी के मोहताज है वही हम सभी की समस्या का ना BDO,ना CO,ना ही वर्तमान सांसद और विधायक देखने के लिए आ रहे है हमारे बच्चो के शरीर पर कपड़े है की नही हमारे बच्चे बरसात मे बिन कपड़े के रह रहै है,युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,संस्थापक,पूर्व सासाराम लोकसभा प्रत्याशी साथ ही आम आदमी पार्टी के अनुसूचित जाति एव जनजाति के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मा रामएकबाल राम ने कहा की अगर मुसहर भाई-बहन बहनो को उचित मुआवजा उन्हे जल्द से जल्द नही मिला तो हम जिला अधिकारी,मुख्यमंत्री के सम्मुख भुख हड़ताल करेगे।