Fri. May 17th, 2024

बालू खनन बंद होने से हजारों गरीब मजदूरों के समक्ष होगी रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न

Share this News

डेस्क

  • खुलेबाजार में भी होगी बालू की दामों में बेतहाशा वृद्धि, इसे सरकार की विफलता ही माना जाएगा

सरकार द्वारा  बालू खनन के लिए अधिकृत  कंपनी ने  शनिवार से बालू खनन बंद कर दिए जाने से  निश्चय ही सारण में बालू की किल्लत होगी। इससे बेरोजगारी भी बढ़ेगी  गरीब मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। बालू खनन को लेकर चल रहे  सरकार और ब्रॉड सन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड के  बेहतर तालमेल की कमी के कारण ही इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है जिससे  कंपनी ने अपना कारोबार समेट  का निर्णय लिया।  अब देखना है कि सरकार इस दिशा में कौन सा कदम उठा रही है। बता दे कि  सारण पटना और भोजपुर मिलाकर कुल 128  बालू घाट है जिस पर  सरकार का नियंत्रण है। सभी घाटों की बालू खनन की जिम्मेदारी सरकार द्वारा  ब्राडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड को  लगभग 6 करोड़ सालाना पर  टेंडर दिया गया था। कंपनी को सरकार द्वारा टेंडर मिलने के बाद भी बालू माफियाओं  का शिकंजा  घाटों पर था। अधिकृत कंपनी  पर बालू माफियाओं के बढ़ते दबाव के कारण कंपनी द्वारा  बार-बार प्रयास और सरकार को अवगत कराने के बाद भी इस दिशा में कोई ठोस कदम सरकार द्वारा नहीं उठाया जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार  अवैध बालू खनन माफिया  के कारण सोन और गंगानदी के तटीय इलाकों के किसान भी बालू माफियाओं से परेशान हैं। अवैध बालू माफिया अपने दबंगई के कारण  किसानों के  खेतों में ट्रैक्टर ले जाते हैं जिससे फसल बर्बाद और खराब होता रहता है।वहीं  अवैध बालू की ढुलाई से वाहनों का  परिचालन  अत्यधिक होता है जिससे छपरा पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कंपनी की माने तो  प्रशासन की मिलीभगत से अवैध बालू की ढुलाई होती है। कंपनी को तो घाटा हो ही रहा है सरकार को भी राजस्व की क्षति हो रही है  ऐसी पस्थिति में कंपनी को काम करने  मे काफी कठिनाइयां महसूस हो रही है।

हालांकि कंपनी द्वारा सरकार को पत्र लिखकर अवगत भी करा दिया गया था कि  अवैध बालू माफियाओं से सुरक्षा प्रदान की जाए।  लेकिन सरकार द्वारा इस दिशा में  कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है कंपनी को मजबूर होकर बालू खनन को बंद करना पड़ा। बालू खनन बंद हो जाने से  बालू के दामों मे बढ़ोतरी  होना स्वाभाविक है इससे  हजारों गरीब मजदूरो  के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या  भी उत्पन्न होगी। कोरोना के समय मे   रोजी रोटी  की समस्या उत्पन्न हो गई है । ऐसे मे अब देखना है कि  सरकार और कंपनी के बीच कब तक मामला  सुलझ पाता है,आने वाला समय ही बताएगा।