तरैंयाँ बाजार के स्टेट हाईवे सङक के किनारे बने नाले की सफाई जल्द कराये विभाग- मुखिया संगम बाबा

Share this News

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट

तरैंयाँ प्रखंड के राजवाङा पश्चिम टोला में जरुरतमंदो के बीच संगम बाबा ने बाँटी राहत सामग्री

तरैंयाँ ( सारण ) :- तरैंयाँ बाजार में स्टेट हाईवे सङक के किनारे बने नाले की सफाई नहीं होने के कारण मुख्य सङक पर जलजमाव हो जाने से लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पङ रहा है । वहीं बतादें की सिवान से पटना आने-जाने का यह मुख्य सङक है और बार-बार ग्रामीणों द्वारा विभाग को लिखित सूचना दी गई मगर अभी तक विभाग द्वारा कोई सकारात्मक पहल नही हूई है । विभाग को चाहिये की जल्द से जल्द नाले की सफाई के लिये कोई समुचित कदम उठाये जिससे आम लोगों को जलजमाव निजात मिले ।

उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ के रजवाङा गाँव में जरुरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री बाँटने के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने माधोपुर पंचायत के कई टोलों में जनसंपर्क कर लोगों कि समस्याओं को सुना। मौके पर नुरैन अली, गुफरान आलम, अंबर अली, मासुम आलम, सोनू आलम, बाबर हुसैन, क्यामुद्दीन, सद्दाम हुसैन, अंजार अली, सुदर्शन महतो, मुलाजिम हसन, सुरेन्द्र सिंह, रामलखन शर्मा, अशोक ठाकुर, भोला ठाकुर मौजूद थे ।