सारण ज़िला को कोरोना मुक्त बनाने का हर संभव प्रयास जारी रहेगा-आफताब

Share this News

सारण: ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार सारण के सहयोग से हाजी आफताब आलम खान द्वारा न्याय सदन भवन परिसर छपरा, मीटिंग हॉल, चेम्बर, सिविल कोर्ट छपरा मुख्य गेट, गार्ड रूम, कोर्ट परिसर, ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सारण आवास, पर्यावरण एवं वन विभाग कार्यालय परिसर एवं सारण वन प्रमंडल पदाधिकारी कार्यालय को सेनेटाइज कराया गया। इस मौक़े पर हाजी आफताब ने कहा की देश में कोरोना संक्रमण मरीज़ों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है ऐसे में अनलॉक 1.0 में आम जनता की ज़िम्मेवारी ज़्यादा बढ़ गई है। कोरोना काल में समस्त सारणवासी को सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का सख़्ती से पालन करते हुए अपना जिवन व्यतीत करना पड़ेगा तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा की कोरोना वैश्विक महामारी से कुछ सावधानी बरत कर बचाव किया जा सकता है, लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से डोर टू डोर हैंड बील भी बाँटा जाएगा। सेनेटाइजर छिड़काव कार्य में मुख्य रूप से अरविन्द कुमार, राजू प्रसाद जायसवाल, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, नज़रें इमाम, परवेज़ आलम, मेराज खान, मो० इमरान अली शामिल थें।